Tere vandana gaye sham savere, Hindi Jesus Song
तेरी वंदना गाएँ शामों सवेरे
तेरी हो महिमा
राजाओं का राजा तू मेरा प्रभु है
तेरी हो महिमा
Cho : येशु महिमा, तेरी महिमा
मेरे राजा येशुआ, गाऊँ तेरी महिमा
येशु महिमा, तेरी महिमा
मेरे राजा येशुआ, गाऊँ तेरी महिमा
अपना भरोसा तुझपे रखा है
काहें को डर कैसी चिंता रे
तेरे लहू से शुद्ध हुए हैं
करुणा को तेरी येशु हमने चखा रे
Bridge
प्रेम जो किया है तूने
त्यागा ना कभी जो तूने
कैसे ना करें महिमा
पापो को मिटा दिया हर श्रापों से बचा लिया तो
कैसे ना करें महिमा
येशु महिमा तेरी महिमा
तेरी हो महिमा
राजाओं का राजा तू मेरा प्रभु है
तेरी हो महिमा
Cho : येशु महिमा, तेरी महिमा
मेरे राजा येशुआ, गाऊँ तेरी महिमा
येशु महिमा, तेरी महिमा
मेरे राजा येशुआ, गाऊँ तेरी महिमा
अपना भरोसा तुझपे रखा है
काहें को डर कैसी चिंता रे
तेरे लहू से शुद्ध हुए हैं
करुणा को तेरी येशु हमने चखा रे
Bridge
प्रेम जो किया है तूने
त्यागा ना कभी जो तूने
कैसे ना करें महिमा
पापो को मिटा दिया हर श्रापों से बचा लिया तो
कैसे ना करें महिमा
येशु महिमा तेरी महिमा
मेरे प्रभु येशुआ मेरे स्वामी येशुआ
मेरे राजा येशुआ तू है ज़िंदा खुदा
गाऊँ तेरी महिमा तेरी स्तुति गाऊँगा
येशुआ येशुआ हो तेरी महिमा
मेरे प्रभु येशुआ मेरे स्वामी येशुआ
मेरे राजा येशुआ तू है ज़िंदा खुदा
गाऊ तेरी महिमा येशु तेरी महिमा
येशु तेरी महिमा