Sheldon Bangera anand ki bharpuri (fullness of joy) lyrics
ये जीवन है तेरा प्रभुजी
तू ही राज करे, हो तेरी मर्ज़ी
संग तेरे, हम गाते जाए
आई मुसीबत, मुस्कुराए
तू ही राज करे, हो तेरी मर्ज़ी
संग तेरे, हम गाते जाए
आई मुसीबत, मुस्कुराए
तेरे भवन मे आनंद की भरपूरी है
येशू तू संग तो जीवन मे संतुष्टी है
क्रूस पर सब हुए समाप्ति
हरा शैतान, मिली पापो से मुक्ति
तेरे मौत से मिली है आज़ादी
रोक सके ना हमे अब कोई शक्ति
भरपूरी भरपूरी, आनंद की भरपूरी
संतुष्टी संतुष्टी, येशू मई संतुष्टी
मेरा प्याला उमड़ उमड़ते भरे
मेरा जीवन येशू, तू खुशी से भरे